उत्तराखंड पूर्व सीएम हरीश रावत पहुंचे रामनगर।

रामनगर। उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार की शाम अपने पैतृक गांव मोहननरी जाने के दौरान कुछ देर रामनगर रुके जहां उन्होंने रानीखेत रोड पर स्थित एक चाय की दुकान पर चाय और फैन का आनंद लेने के साथ ही दुकान में चाय भी बनाई। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अभी से ही कमर कसने की भी बात कही पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि वर्तमान में भाजपा जैसा बैंड बज जाएगी कॉन्ग्रेस उसी धुन पर नाच करेगी उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है और 2022 में उत्तराखंड में परिवर्तन निश्चित रूप से होगा और कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी उन्होंने कहा कि 2016 में हमने जो धोखा खाया है वह अब नहीं खाएंगे भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य के बारे में उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य की पार्टी में वापसी को लेकर किसी भी प्रकार का कोई गतिरोध नहीं है तो वहीं उन्होंने 2016 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अन्य लोगों की भी कांग्रेस में वापसी को लेकर कहा कि जिन लोगों ने लोकतंत्र का अपमान किया था यदि वह माफी मांगेंगे तो उनके दरवाजे खुले हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने डांस दीवाने कार्यक्रम में रामनगर के 6 वर्षीय सोमांश डंगवाल की भी प्रशंसा करते हुए उसे शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

You cannot copy content of this page