हल्द्वानी। वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब हल्द्वानी के पूर्व अध्यक्ष विजय तिवारी के आकस्मिक निधन पर प्रेस क्लब द्वारा शोक सभा आयोजित की गई। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौक़े पर एनयूजेआई के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दिनेश जोशी ने कहाँ कि उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। विजय तिवारी तत्कालीन उत्तर प्रदेश के मंत्री रहे स्वर्गीय गोवर्धन तिवारी के सुपुत्र हैं। वह लंबे समय तक पत्रकारिता जगत से जुड़े रहे। साथ ही उन्होंने वर्ष 1995 से 2000 तक हल्द्वानी प्रेस क्लब के अध्यक्ष का पदभार भी संभाला और पत्रकारों के हितों के लिए काम किया। साथ ही लोकलाय अखबार के माध्यम से उन्होंने जनसमस्याओं को भी उजागर करने का काम बखूबी किया। इस मौक़े पर कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जोशी,महामंत्री रवि दुर्गापाल, कोषाध्यक्ष अजय चौहान, गोपाल जोशी, नीरू भल्ला,मोहम्मद हसनैन, कमल जोशी, सलीम खान, सरताज आलम,संजय कनेरा,सुशील शर्मा आदि मौजूद रहे।