अमरिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे के नाम पर ठगी का कार्य जारी है एक्सरा टेकनीशियन प्रदीप कुमार द्वारा लाईट का बहाना कर या अस्पताल में रखे जनरेटर खराब का बहाना कर मरीज़ से 100 रूपये तक ऐंठ लेने की चर्चा है। आरोप है कि डाक्टर पैसे देने के बाद एक्सरा करता है जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसा कोई चार्ज नही लेने का आदेश है, और प्रत्येक मरीज़ को निशुल्क एक्सरा सेवा देने का प्रावधान है। बता दें कि अमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक्सरा टैक्नीशियन हर रोज मरीजों को परेशान कर एक्सरे के नाम पर अवैध बसूली करता है जिसकी शिकायत आज जब स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा0 आलमगीर से की गयी तो उन्होंने मामले की जांच कराने तथा कार्यवाही करने का आश्वासन देकर मामले को आगे बढ़ा दिया।