हरि कृपा आश्रम में नवरात्र के पावन पर्व पर 10 दिन का धार्मिक अनुष्ठान हुआ शुरू।


रामनगर। ग्राम चोर पानी स्थित हरि कृपा आश्रम में नवरात्रि के पावन पर्व पर यहां पहुंचे श्री श्री 1008 हरि चैतन्य पुरी महाराज द्वारा सत्संग के माध्यम से श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए नवरात्रि पर्व की विशेषताओं की जानकारी दी गई वहीं उन्होंने इस महान पर्व पर कन्या पूजन का महत्व बताते हुए जन्म से पहले ही गर्भ में हो रही कन्याओं की हत्या पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि इस पर रोक लगाने के लिए कठोर कानून बनना चाहिए कन्या हो देश की शान है आपको बता दें कि हर वर्ष चोर पानी आश्रम में नवरात्रि के पर्व पर यह धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया जाता है लेकिन पिछले वर्ष कोरोना के चलते इसका आयोजन नहीं किया गया था स्वामी हरी चैतन्य पुरी ने बताया कि इस वर्ष इस आयोजन को सरकार की गाइडलाइन के तहत आयोजित किया जा रहा है तो वही कोरोना के समय हुई लोगों की दर्दनाक मौत पर भी उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि आज हम अपने परिवार के कई लोगों को इस महामारी के बीच हो चुके हैं तो वहीं इस महामारी में विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावा स्वास्थ्य विभाग पुलिस सफाई कर्मियों के अलावा मीडिया कर्मियों ने भी आगे आकर अपना अहम योगदान दिया तो वही इस महामारी में कई लोग दाना बनकर भी उतरे और उन्होंने महामारी का फायदा उठाकर जमकर कालाबाजारी करते हुए लोगों को लूटने का काम किया है ऐसे लोगों को इसकी सजा मिलनी चाहिए स्वामी हरी चैतन्य पुरी द्वारा अपने देश की संस्कृति और धर्म को बचाने के लिए भारतवर्ष में 23000 किलोमीटर की पैदल यात्रा की जा चुकी है और उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति और धर्म को बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा।

You cannot copy content of this page