पुलिस उच्चाधिकारियों ने कहा कि प्रकरण में उपस्थित भड़काने वाले लोगों पर भी जांच के बाद हो सकता है मुकदमा दर्ज।
भड़काने वाले वाले लोग तथाकथित पत्रकार बताये जा रहे हैं।
सितारगंज। पत्रकार के कहने से पुलिस कर्मी ने भरे चौराहे पर ही कर दी शराब पिये एक युवक की जोरदार पिटाई। सोशल मीडिया पर हो रही युवक की निर्ममता से पिटाई की वीडियो वायरल। एसपी ममता बोरा ने इसकी पुष्टि की है।
शराब पिये एक युवक को विजय कुमार ऊर्फ बिज्जू नामक कांस्टेबल तब तक पीटता रहा जब तक वह बेहोश नहीे हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक पूरी तरह से बेहोश है और विजय कुमार उस पर पागलों की तरह गाली देते हुए थप्पण व घूसों की बरसात कर रहा हैं मानो जैसे कोई पुरानी रंजिश निकाल रहा हो।
जबकि उसके पास खड़े कुछ लोग उसका नाम ले लेकर उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं। एसपी ममता बोरा के अनुसार एसएसपी उधमसिंह नगर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।