शिशु भारती में सिखाया सामाजिक दायित्व का महत्व।

सितारगंज। सिसई खेड़ा सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु भारती शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे छात्र छात्राओं ने अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाने की सपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे करीजमेटिब इंस्टीट्यूट के संचालक आशीष पांडेय ने पाधिकारियों को शपथ दिलाई।साथ ही छात्र छात्राओं से अपने नए दायित्वों को बखूबी निभाने का आग्रह भी किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा ने नवनिर्वाचित सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए दायित्व के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में बताया। बहिन अर्पिता राणा
शिशु भारती की अध्यक्षा बनी और उपाध्यक्ष अनुज गहतोड़ी को बनाया गया इसी क्रम में मंत्री प्रियांशु गहतोड़ी,उपमंत्री साक्षी राणा, सेनापति सुधांशु राणा,उपसेनापति भारती बेलवाल तथा प्रगति राणा को वन्दना प्रमुख दायित्व दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य हर्षित राणा,राधा कुमारी,तुलसी राणा, महारानी ,सरिता राणा,राजपाल आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page