रामनगर। विकासखंड के ग्राम बेडाझाल में किराए के एक मकान में एक ईसाई दंपत्ति कुछ माह से रह रहे हैं। शनिवार को ग्राम प्रधान आमिर हुसैन के अलावा इलाके के कुछ ग्रामीणों ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ इस ईसाई दंपत्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि ईसाई दंपत्ति द्वारा घर में कुछ लोगों को बुलाकर उनसे ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार करने के साथ ही उन्हें यीशु की प्रार्थना में बैठा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है मामले में ग्रामीण जगदीश चंद्र ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि जब इस दंपत्ति से आईडी मांगी गई तो आईडी में भी गड़बड़ पाई गई है। साथ ही उन्होंने इस मामले में पुलिस कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस ईसाई दंपत्ति के यहां सुबह व शाम के समय लोग आते हैं तभी यह दंपत्ति इस प्रकार के क्रियाकलाप कर सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। मामले में कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मकान मालिक महिला का किराएदार का सत्यापन ना कराने के आरोप में पुलिस एक्ट के तहत चालान करने की कार्रवाई की गई है। साथ ही कोतवाल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं उसकी जांच कराई जा रही है यदि मामला सही पाया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।