ओम कोचिंग के 7 छात्रों का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ।

सितारगंज: कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में होने वाली नवोदय विद्यालय की परीक्षा इस बार विलंब से 11 अगस्त 2021 को संपन्न हुई। जिसमें देश भर से लगभग ढाई लाख बच्चों ने 11 हजार परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं दी। सितंबर माह में घोषित हुए परीक्षा फल में पूरे देश से लगभग 47 हजार बच्चो का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ।
नवोदय विद्यालय का परिणाम आने पर नगर स्थित ओम कोचिंग इंस्टिट्यूट से सात छात्रों ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा उत्तीर्ण कर फिर से बाजी मारी। पिछले वर्ष भी इस इंस्टिट्यूट से नवोदय तथा सैनिक स्कूल के लिए छात्रों का चयन हुआ था।
ओम कोचिंग इंस्टिट्यूट के एमडी परितोष कुमार ने बताया कि इस बार कोविड संक्रमण के चलते शिक्षण संस्थान बंद रहे, जिससे छात्रों को परीक्षाओं की तैयारी कराने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके नवोदय विद्यालय की परीक्षा की तैयारी कर रहे दस छात्रों में से इस बार सात छात्रों अंजली राणा पुत्री हरवंश सिंह, आदित्य यादव पुत्र कांता यादव, आजाद पुत्र अशोक कुमार, धानिया पुत्री प्रेम सागर,प्रेम कुमार बाला पुत्र पंकज बाला,अमृत सिंह पुत्र निर्मल सिंह तथा नंदिनी प्रिया पुत्री अशोक कुमार का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। ओम कोचिंग इंस्टीट्यूट के सह-प्रबंधक अर्जुन सिंह ने नवोदय विद्यालय में चयन हुए सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तथा कहा कि इंस्टीट्यूट आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में शहर को अच्छे परिणाम देगा। नवोदय विद्यालय परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों तथा अध्यापकों को शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अनिल गोयल, नवदीप बेदी, अतुल शर्मा, हरवंश सिंह,मोहम्मद फैज,पंकज बाला, प्रेम सागर, मीनाक्षी बिष्ट उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page