सितारगंज। राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में आज गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा समस्त विभागीय परिषदों के विद्यार्थी सम्मिलित हुए । इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का प्रारंभ महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरों के समक्ष प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर प्राचार्य महोदय तथा समस्त स्टॉफ द्वारा माल्यार्पण किया गया। इसके उपरांत लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। ततपश्चात सबके द्वारावैष्णव जन भजन गाया गया तथा विद्यार्थियों द्वारा कई अन्य देश भक्ति गीत गाए गए। वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ सुनीता उपाध्याय के द्वारा गांधीजी के जीवन पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई गई तथा उन को आत्मसात करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने एक कविता भी सुनाई। इसके उपरांत डॉक्टर कमला उपाध्याय द्वारा विद्यार्थियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन मूल्यों के विषय में बताया गया तथा विद्यार्थियों को उन्हें आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सत्य मित्र सिंह तथा कार्यक्रम का संयोजन डॉ राजविंदर कौर द्वारा किया गया ।भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न परिषदों द्वारा कई गतिविधियां तथा प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। आज उन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए जो इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आए थे। प्रमाणपत्र राजकीय महाविद्यालय सितारगंज के प्राचार्य डॉ सुभाष वर्मा के कर कमलों से विद्यार्थियों को वितरित किए गए ।इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स के विद्यार्थियों द्वारा स्किल कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया था जिसमें 3 विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए ,जिनके नाम हैं – कुमारी नीतू कोहली, कुमारी साक्षी आर्या तथा मोहम्मद जैकी ।इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स टीम के प्रशिक्षक श्री मोनू गुप्ता भी मौजूद रहे ,जिनके प्रयासों से रोवर्स रेंजर्स टीम विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रही है। प्राचार्य डॉ सुभाष चन्द्र वर्मा, रेंजर्स प्रभारी डॉ राजविन्दर कौर तथा रोवर्स प्रभारी डॉक्टर सत्य मित्र सिंह ने सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। अंत में प्राचार्य डॉ सुभाष वर्मा द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा दिए गए मूल्यों पर चलना चाहिए तथा उन को आत्मसात करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के सादा जीवन के उदाहरण को अपनाकर उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए । उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिन विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया था ,उनको सभी को बधाई प्रेषित की तथा सफल जीवन की शुभकामनाएं प्रदानकीं। अंत में मिष्ठान वितरण कर सभा विसर्जित की गई । इस अवसर पर डॉ सुनीता उपाध्याय, डॉ अनीता नेगी,डॉ राजविंदर कौर, डॉक्टर चंद्रपाल, डॉक्टर सत्य मित्र सिंह, डॉक्टर नीति चौहान , डॉ रितिका गिरी गोस्वामी, डॉ चारू चंद्र उप्रेती , डॉ अंजू जोशी, डॉक्टर सविता, डॉ वंदना, डॉक्टर कमला उपाध्याय, श्री डी के तिवारी ,श्री शुभम गंगवार, श्री मोनू गुप्ता ,कमलेश, नीरज प्रताप, साक्षी आर्या, शिवानी रस्तोगी , आयुषी, कविता कम्बोजआदि उपस्थित रहे।