सितारगंज की सड़कों पर लगे रोड नही तो वोट नही के नारे।

सितारगंज। सितारगंज गोठा ग्राम के ग्रामीणों ने विरोध करने का ये नया तरीका अपनाया है। जहां प्रदर्शनकारी रोड़ नहीं तो वोट नहीं की तख्तियां लेकर लौका गोठा ग्राम से निकलकर पहले तो विरेंद्रनगर रोड़ पर आये जहां उन्होंने धरना दिया। उसके बाद एसडीएम कार्यकाल गेट पर जाकर ग्रामीण धरने पर बैठ गए । इस दौरान पूर्व विधायक नारायण पाल सहित आम आदमी पार्टी के प्रभारी अजय जसवाल भी ग्रामीणों की मांग को जायज ठहराते हुए उनके समर्थन में उनके साथ धरने में शामिल रहे।ग्रामीणों ने एसडीएम से मुलाकात करते हुए अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया ।ग्रामीणों का कहना है की वर्षों से वह लोग लौका गोठा गांव में निवास करते आ रहे है।लेकिन आज तक लौका गोठा गांव को राजस्व गांव का दर्जा नहीं मिला। कुछ भूमि वन विभाग की होने के चलते उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। और न ही गांव की पक्की रोड व पक्के आवास बन पाए। पूर्व में भी कई बार उनके द्वारा इन मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा चुका है।लेकिन कभी कोई सुनवाई नहीं हुई ।यहां तक कि राजनैतिक पार्टियों के लोग वोट के समय गांव को राजस्व गांव घोषित करवा अभी योजनाओं का लाभ दिलवाने का वायदा तो करते है लेकिन वोट लेने के बाद कोई भी इस गांव की तरफ ध्यान नहीं देता। मूलभूत सुविधाओं की कमी होने के चलते गांव का ग्रामीणों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ती है।उनकी एसडीएम से मांग है कि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो इस बार चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा ।और जब तक रोड़ नहीं मिलती तब तक वोट नहीं देंगे। वही एसडीएम तुषार सैनी ने ग्रामीणों को जल्द उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया है।

You cannot copy content of this page