हल्द्वानी। खबर है कि आरएसएस सर संघचालक मोहन भागवत आज हल्द्वानी पहुचेंगे। जहां तीन दिनों तक उनका प्रवास रहेगा।
मोहन भागवत संघ कार्य की गति औऱ कार्य विस्तार पर स्वयं सेवकों से बातचीत करेंगे। जहां उत्तराखंड के प्रान्त स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इसके बाद 9 अक्टूबर को लामाचौड़ में होगी संघ की बैठके। धर्म जागरण, ग्राम विकास, गौ संवर्धन, सामाजिक समरसता परिवार प्रबोधन पर भी चर्चा होगी। 2025 में संघ की स्थापना हुए 100 साल पूरे हो गए हैं जिसकी कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी। 10 अक्टूबर को संघ परिवारों के साथ बैठक करके परिजनों का हाल भी जानेगे मोहन भागवत।