हल्द्वानी। हाल ही में एक फिल्म रिलीज़ हुई ‘प्रेम गीत 3’ फिल्म का एक गाना ‘कोई ना कोई नाता है’ काफी सराहा जा रहा है। फिल्म के निर्माता सुभाष काले ने संगीतकार के तौर पर पवनदीप राजन को चुना और गीतकार लिरिक्स राइटर के तौर पर उत्तराखंड की रूबी फुलारा ने इस गाने से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। गीत को आवाज जुबिन नौटियाल ने दी है। लालकुआं के हल्दुचौड़ में गुमटी नामक गांव में खीमानंद फुलारा और विनिता फुलारा के आंगन में पली बढ़ी रूबी बचपन से ही म्यूज़िक, नृत्य और थियेटर में सक्रिय रही हैं। रूबी ने महर्षि विद्या मंदिर, हल्द्वानी से बारहवीं तक और ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय देहरादून से एमबीए की डिग्री हासिल की है।