रुद्रपुर में आयोजित हुई भारत को जानो प्रतियोगिता परीक्षा।

रुद्रपुर।भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा के द्वारा *भारत को जानो प्रतियोगिता* का आयोजन कराया गया, जिसमे रुद्रपुर शहर के करीब 12 स्कूलों के 2250 विद्यार्थियो ने प्रतिभागिता की, इसमें जूनियर वर्ग(कक्षा 6 से 8 तक) और सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12 तक) का अलग अलग परीक्षा लिया गया, इस प्रतियोगिता की तैयारी छात्र/ छात्रा पिछले 1 महीने से कर रहे थे, इस प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियो को भारत को जानो पुस्तक सभी स्कूल में उपलब्ध करायी गयी जिससे विद्यार्थियो ने एतिहसिक, भोगोलिक, पौराणिक, राजनैतिक, सामाजिक हर विषय के बारे में जानकारी लेकर परीक्षा दी, इस प्रतियोगिता में आर्य कन्या इंटर कॉलेज, आदित्यनाथ झा इंटर कॉलेज, कोलंबस पब्लिक स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, मॉम्स प्राइड पब्लिक स्कूल, नव ज्योति पब्लिक स्कूल, आरएन पब्लिक स्कूल बिलासपुर , रेनबो पब्लिक स्कूल, संस्कृति एजुकेशनल अकादमी, सरस्वती शिशु मंदिर, श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, स्टोन रिज इंटरनेशनल स्कूल ने प्रतिभागिता की I परीक्षा पूरे उत्तराखंड पूर्व (कुमाऊँ रीजन)में एक दिन एक ही समय पर हुई।जिसमें प्रश्न पत्र प्रांत द्वारा दिए गए और ओएमआर द्वारा उत्तर चेक करके विजेताओं के नाम घोषित होंगे।
परिषद् के अध्यक्ष श्री दीपक अरोरा , सचिव अमित गंभीर , कोषाध्यक्ष आकाश गोयल, महिला संयोजिका श्री मति वर्तिका जिंदल, कार्यक्रम संयोजक मनीष अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक विवेक विसेन ने इस प्रतियोगिता को भलीभांति संपन्न कराया एवं शाखा के सदस्यों के द्वारा सभी स्कूलों में जाकर आयोजन किया गया , जिसमे अजय बंसल, अमित अरोरा,गौरव सिघल, नीति सिंघल, पंकज बंगा, राहुल सिंघल, महेंद्र गोयल, मनोज मित्तल, पंकज कालरा, सीमा बिंदल, राजकुमार बिंदल, राजू गाबा, राकेश बंसल, रूपा अनेजा, संदीप पुन्शी संजय सिंघल, सजीव अरोरा, संमीत कौर, सुरेश बब्बर , विपिन लुथरा, अमित तनेजा, सानिया गंभीर एवं संजय ठुकराल का विशेष सहयोग मिला।

You cannot copy content of this page