सितारगंज। सितारगंज के ग्राम चीका घाट वासियों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मस्जिद निर्माण की शिकायत पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। साथ ही मस्जिद पर नोटिस बैनर भी चस्पा कर दिए गए हैं। मौके पर पहुँचकर हल्का पटवारी द्वारा ये नोटिस चस्पा कर अवैध निर्माण करने वालो को प्रशासन की ओर से चेतावनी दी गयी है कि अगर सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि ग्राम चीकाघाट मे काफी समय से सरकारी जमीन पर कब्जा किया जाने का कार्य चल रहा था। हालांकि हल्का पटवारी द्वारा पूर्व में भी निर्माण कार्य रुकवाया गया था लेकिन उसके बाद भी जब मस्जिद का अवैध निर्माण नही रुका तो प्रशासन ने सख्त कर्यवाही करने के की चेतावनी देते हुए मस्जिद पर नोटिस बैनर चस्पा करवा दिए हैं। जमीन पर मजस्जिद के अवैध निर्माण की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम तुषार सैनी से की थी। जिस पर एसडीएम ने हल्का पटवारी अनन्त शर्मा को भेजकर निर्माण कार्य फिलहाल रुकवा दिया है। साथ ही जमीन पर बैनर भी लगाया गया है।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान निर्मल सिंह,गज्जन सिंह,कांस्टेबल जगदीश लोहनी, कांस्टेबल चन्द प्रकाश,आबिद,अकरम आदि उपस्थित रहे!