रामनवमी पर हुआ हवन व भंडारे का आयोजन।


सितारगंज। श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में श्री दुर्गा ज्योति पीठ पुरानी मण्डी स्थित मन्दिर में नौ दिन तक पूजा पाठ व सत्संग का कार्यक्रम रहा नवरात्रि के अवसर मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिला, भक्तों ने माता रानी के चरणों में नारियल भेंट चढाये व भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। रामनवमी के पर्व पर सुबह शास्त्री विष्णु पाठक जी द्वारा वैदिक मंत्रोचार के द्वारा हवन करवाया गया, मुख्य यजमान महेश मित्तल व जगतवीर त्यागी रहे।परम पूज्य संत शान्तेश्वरी मां के श्री मुख से 12 बजे रामजन्मोत्सव कथा कही गयी व उन्होंने अपनी मधुर वाणी से मां के भजन गाये। उसके बाद भण्डारा प्रारम्भ हुआ। परम पूज्य संत शान्तेश्वरी मां ने बताया कि मन्दिर में 40 दिवसीय सुन्दर काण्ड का पाठ भी निरन्तर चल रहा है। जिसका समापन 16 अप्रेल को हनुमान जयन्ती पर किया जायेगा। भण्डारे में महेश मित्तल,जगतवीर त्यागी,राजेन्द्र चौहान,विजय सलूजा,मनोज अरोरा,सोमनाथ,इन्द्र लाल गर्ग,धर्मेन्द्र चौहान, सचिन गोयल,रितेश गोयल,रमेश गोयल,राकेश बंसल,कुलभुषण सलूजा,बजरंग गुप्ता,गणेश मित्तल, विनय गर्ग, मुकेश गर्ग,मनोज गर्ग,जितेन्द्र गर्ग,सन्दीप बंसल,जगदीश अरोरा,पवन गुप्ता,
अंकुर अग्रवाल,जयन्ती राय,गीता शास्त्री,सुनीता त्यागी, संगीता मित्तल,रेखा गर्ग,रेनू गर्ग,मानसी गर्ग,विधा अग्रवाल,अदि

You cannot copy content of this page