सितारगंज। भारत विकास परिषद के वार्षिक चुनाव प्रांतीय अध्यक्ष हरीश जोशी जी के तत्वावधान में फूडी रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुए। सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर सुरेश जैन को सचिव पद पर अमित गोयल व कोषाध्यक्ष पद पर मनीष मित्तल को निर्विरोध चुना गया। नव नियुक्त अध्यक्ष सुरेश जैन ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे में तन मन से समर्पित भाव से संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ संगठन के द्वारा किते जाने वाले सामाजिक कार्यों को भविष्य में आऔर ऊंचाईयों तक करने का प्रयास करुंगा। प्रांतीय अध्यक्ष हरीश जोशी ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी व परिषद द्वारा किये जाने वाले जनहित में अग्रणी भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेश कंसल ने कहा कि परिषद का गठन जनहित के कार्यों की जिन उद्देश्यों को लेकर किया गया था आज समाज के प्रत्येक वर्गों में भाविप की अलग ही पहचान है और ये सब परिषद परिवार के निष्ठावान स्वयंसेवकों के परिश्रम से ही सम्भव हुआ है। कार्यक्रम में हरीश जोशी,नरेश कंसल,सुरेश जैन,महेश मित्तल,
अमित गोयल,हरीश तनेजा, नितिन मित्तल,मनीष मित्तल, हिमांशु सिंघल, दुर्गेश गोयल,पवन बडसीवाल,एस सी पंत,प्रमोद गोयल आदि