कोटा धारक की वीडीओ बनाना पड़ा भारी।


नानकमत्ता। दो दिन पूर्व कोटा धारक के खिलाफ राशन न देने पर वीडियो बनाये जाने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। कोटा धारक द्वारा बताया गया कि उक्त वीडीओ बनाने वाले व्यक्ति का राशन कार्ड की लिस्ट में नाम ही नही है बावजूद उसके उन्होंने उस व्यक्ति की पत्नी को ग्राम प्रधान के द्वारा लिखी गई पर्ची पर 10 किलो राशन दिया था जिसे वो और उसकी पत्नी घर से वापस उनकी दुकान पर फेंक कर चले गए इतना ही नही उन दोनों ने राशन विक्रेता से गाली गलौच करते हुए वीडियो भी बनाई। कोटा धारक से जब पूंछा गया कि जब ओके साथ गाली गलौच किया गया तो उन्होंने उसका विरोध क्यो नही किया तो उनके द्वारा बताया गया कि वीडियो बनाने वाला व्यक्ति शातिर अपराधी किस्म का है जिससे वह डर गए थे। लेकिम कोटा धारक के पक्ष में जब आज सैकड़ो ग्रामीण उनकी दुकान पर एकत्र हो गए उनका कहना था कि कोटा धारक को साजिशन फंसाने की कोशिश की जा रही है। और ये साजिश चुनावो के दौरान रची गई थी।
बता दें कि दो दिन पूर्व ग्राम बिडोरा मझोला के कोटा धारक नरेश कुमार की 1 वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हुई थी जिसमे वीडियो बनाने वाला युवक उन पर ग्राम प्रधान की लिखी हुई पर्ची पर बार बार राशन न देने का आरोप लगा रहा था लेकिन कोटा धारक ने संयमता का परिचय देते हुए कुछ भी नही बोला। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कोटा धारक की दुकान में जाकर पड़ताल की तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोप लगाने वाली महिला कोटा धारक द्वारा दिये गए राशन को फेंकते हुए नजर आ रही थी। आज कोटा धारक नरेश कुमार के समर्थन में सैकड़ों ग्रामीण उनकी दुकान पर एकत्र हो गए। उनका कहना था कि कोटा धारक द्वारा आज तक कभी किसी प्रकार की गाली गलौच नही की जा सकती। उन्होंने उक्त वीडियो बनाने वाले व्यक्ति पर चुनावी रंजिश के चलते साजिशन फंसाने का आरोप लगाते हुए कोटाधारक पर लगाए गए आरोपो को बेबुनियाद बताया है। आज कोटाधारक ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया को बताया कि महिला प्रधान की पर्ची पर राशन लेने आई थी उसके पास राशन कार्ड नही था बावजूद उसके उस महिला को उनके द्वारा राशन दे दिया गया। लेकिन महिला दुबारा अपने पति के साथ आई और उनके द्वारा दिये गए राशन को वापस उड़ेल दिया गया। उसी दौरान उस महिला के पति ने उन पर अनर्गल आरोप लगाते हुए वीडियो बनाने लगा। वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य विभाग के अधिकारी उनके पास आये और मामले की जानकारी ली।

You cannot copy content of this page