पुर्व राष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाड़ी ने लगाई मदद की गुहार।

सितारगंज। सितारगंज नये गांव के निवासी बास्केटबॉल के पूर्व नेशनल खिलाड़ी 7 फुट 6 इंच लंबे कयूम अली उर्फ नन्हे ने उत्तराखण्ड सरकार से गुहार लगाकर अपनी बीमारी के इलाज में आने वाले खर्चे में मदद की गुहार लगाते हुए का की इस समय आप सबकी मदद की अवश्यकता है। बता दें कि कय्यूम पिछले कुछ दिनों से गंभीर बीमारी की चपेट में आकर अपना इलाज करवा रहे हैं जिसमे काफी खर्चा हो रहा है। उनके पेट में गांठ का काफी बड़ा ऑपरेशन किया गया है। लेकिन उन्हें इलाज के लिये रुपये की कमी हो रही है और उनका कहना है कि किसी भी स्तर से और कहीं से भी कोई मदद नही मिल रही। जिसके लिए हताश होकर अफसोस भी जता रहे है। बात समझने वाली ये है कि नेशनल खिलाड़ी को आज ते सोंचने पर मजबूर होना पड़ रहा है कि यदि वो नेशनल खेलकर बीमार नही पड़ता तो ओलंपिक में गोल्ड मैडल आदि जीतता जिसमे हर एक उससे जुड़ने व उसे सहयोग करने की सोचता मगर आज वो जब लाचार है तो शायद ही आज कोई उसकी सुने, बीमारी के कारण एक पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी पहले ही अपनी 8 साल की बेटी व पत्नी का खर्च नही उठा पा रहा है। और उस पर ये उसकी बीमारी जो उसे मदद मांगने पर मजबूर कर रही है। जन संवाद को जब इस बात का पता चला तो जन संवाद ने इस खबर को प्रमुखता से उठाने का जिम्मा लिया और सरकार से उसकी के अपील को प्रमुखता से रखा कि उत्तरखण्ड सरकार के अलावा आप सभी से भी निवेदन है कि उत्तरखंड के इस अजूबे और राष्टीय खिलाड़ी व परिवार की जितनी हो सके आर्थिक मदद की जाए। देखा जाए तो कयूम अली की कोई बड़ी मांगे भी नही है। उम्मीद है कि खबर पढ़ने के बाद आप सब का ज़मीर आपको कुछ सहायता करने के लिए मजबूर करेगा।

You cannot copy content of this page