किसान नेता स्व. सुखचैन सिंह की स्मृति में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन।

सितारगंज। सितारगंज रामलीला भवन में रक्तदान सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि बतौर पहुँचे चौधरी अमरजीत सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही रक्तदान समिति के आयोजको द्वारा क्षेत्र में कई वर्षों से लगाए जा रहे रक्तदान शिविर के लिए प्रशंसा करते हुए समिति को सदैव सहयोग देने की बात कही और स्वम् भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में यूनिट रक्त संचार किया गया। रक्त संचार करने के लिए स्व. श्री बाल कृष्ण देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक हल्द्वानी से आई टीम ने रक्तदान से होने वाले फायदों के विषय में बताया। रक्तदान का महत्व बताते हुये स्व. श्री बाल कृष्ण देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड बैंक हल्द्वानी के इंचार्ज प्रकाश सिंह मेहता ने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की शरीर में कोई कमी नहीं आती है। रक्तदान के उपरांत नए आरबीसी बनते हैं। इससे व्यक्ति अधिक एक्टिव महसूस करता है। समिति संरक्षक राजीव गुप्ता ने बताया कि रक्तदान शिविर में लोगों ने रक्तदान किया। रक्त दान कार्यक्रम अध्यक्ष फकीर सिंह कन्याल ने क्षेत्र की समस्त जनता से अपील करते हुए कहा रक्तदान ही सबसे बड़ा महादान है और सभी को बढ़ चढ़ कर योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर गुरसेवक महर ,सुवन्त सिख,मनप्रीत सिंह, मेजर सिंह,चरणजीत सिंह, बिचित्र सिंह,हरप्रीत सिंह,सतनाम सिंह,संदीप बिष्ट,संदीप सिंह महर, चरणजीत सिंह ,तरसेम सिंह,सतनाम सिंह, संदीप बाबा, पंकज गहतोड़ी, शेर सिंह, सोनू माटा आदि लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page