रामनगर के बच्चों को मिलेगा थिएटर का निशुल्क प्रशिक्षण।


रामनगर। महान रंगकर्मी एवम् मनोविज्ञानिक स्वर्गीय के. बी. एल श्रीवास्तव की 17वी पुण्यतिथि पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्वर्गीय श्री के.बी.एल. श्रीवास्तव मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से रामनगर शहर के बच्चों को थिएटर की ओर आकर्षित करने के लिए थिएटर सिखाने की योजना बनायीं गई। साथ ही उस योजना को क्रियान्वित करते हुए ग्रेट मिशन स्कूल, भरतपुरी के परिसर में उसका शुभारम्भ भी कर दिया गया, जिसमें आज लगभग 20 बच्चों ने पहले ही दिन थिएटर के इतिहास के बारे में जाना साथ ही महान रंगकर्मी स्वर्गीय श्री के.बी.एल. श्रीवास्तव जी के जीवन वृतांत को भी समझा और उनसे प्रेरणा ली उन्हें बताया गया की कैसे स्वर्गीय श्री के.बी.एल. श्रीवास्तव जी ने एक छोटे से शहर रामनगर को संपूर्णभारतवर्ष में थिएटर के माध्यम से ख्याति दिलाई, बच्चों को बताया गया की स्वर्गीय श्रीः के.बी.एल. श्रीवास्तव जी ने पहले पायोंनियर क्लब व उसके पश्चात् समन्वय सोसाइटी के माध्यम से लगभग 21 वर्षो तक लगभग 173 से ज्यादा नाटकों का मन्चन करवाया जिसमें भारतवर्ष के लगभग् सभी राज्यो से प्रतिभागिता हुई जो की अभुतपूर्व था। उसी परंपरा को दोबारा जीवित करने की नियत से ट्रस्ट के कार्यक्रम में यह भी तय हुआ की बहुत जल्द ही ट्रस्ट की एक टीम शहर के हर क्षेत्र में इच्छुक् बच्चों व उनके माता पिता से संपर्क कर उन्हें ट्रस्ट के माध्यम से होने वाले निशुल्क प्रशिक्षण से लाभान्वित करने का प्रयास करेगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ ट्रस्ट की चेयरपर्सन श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव जी ने किया। कार्यक्रम में नवेंदु मठपाल , कुमारी मानसी , डॉ. प्रसून श्रीवास्तव, डॉ. नलिनी श्रीवास्तव, कुमारी अनीता रावत आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page