सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसाइटी को भेंट में मिला प्रॉजेक्टर।

रामनगर। सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसाइटी को ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल परिवार ने भेंट किया प्रोजेक्टर। सोसायटी के पदाधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन का जताया आभार। सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक जितेंद्र पपनै व अध्यक्ष एवं सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि सांपों के संरक्षण को लेकर उनकी सोसायटी द्वारा लंबे समय से कार्य किया जा रहा है तो वही सोसाइटी के माध्यम से सांपों को बचाने के लिए भी लोगों को जागरूक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है इसके अलावा सोसाइटी द्वारा वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ ही कई स्कूली बच्चों को भी प्रशिक्षण के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि सोसाइटी पर संसाधनों की कमी के चलते सोसायटी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था तथा प्रोजेक्ट ना होने की स्थिति में यहां मिलने वाले कई दुर्लभ प्रजातियों के सांपों को प्रोजेक्टर के अभाव के चलते इन सांपों की पहचान व इन से होने वाले नुकसान को पर्दे पर ना दिखाए जाने से भी लोग जानकारी नहीं ले पा रहे थे सोसाइटी की इस मुहिम मैं आगे बढ़कर ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर ब्लॉक की चेयरमैन मंजुला श्रीवास्तव, निदेशक डॉ प्रसून श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर नलिनी श्रीवास्तव ने स्कूल प्रबंधन की ओर से नवरात्रि के प्रथम दिवस सोसाइटी को एक प्रोजेक्टर भेंट करने के साथ ही सोसाइटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी सोसाइटी को मजबूत करने में सहयोग करने का आश्वासन दिया है। स्कूल प्रबंधन द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सोसाइटी के दीप‌रजवार, विक्की कश्यप, राजीव अग्रवाल,किशन, अर्जुन, अनुज,सोनिया, चंचल गोला,डा जफर‌ सैफी,श्याम लाल, महेंद्र आर्य,वहिद भाई,नकुल,राजेश, आदि लोगो ने आभार प्रकट किया।

You cannot copy content of this page