रामनगर। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को 5 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की। कोतवाली के एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत ग्राम छोई में भूपेंद्र सिंह मेहरा निवासी ग्राम गजपुर छोई को 5 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई है उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।