सितारगंज। कॉग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशन पर बढ़ती महंगाई के विरोध में नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक स्थित इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। धरने में उपस्थित पूर्व कॉंग्रेस प्रत्यासी मालती बिश्वास ने कहा कि पेट्रोल डीजल रसोई गैस पर लगातार की जा रही महंगाई ने देश की आम जनता की कमर तोड़ दी है। केंद्र सरकार कब इस पर लगाम लगायेगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा के खिलाफ नारे लगाए। वहीं नवतेज पाल ने कहां देश में जिस तरह भाजपा सरकार लगातार प्रत्येक वस्तु के मूल्य में वृद्धि करती जा रही है उसे आम जनता कैसे वहन कर रही है ये तो सिर्फ वही बता सकते हैं जिनके घरों में खाने तक के लाले पड़ गए हैं। भाजपा सरकार गरीब आदमी की सरकार नहीं बल्कि उद्योगपतियों की सरकार है।