सितारगंज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के निर्देशन पर नगर के बीच स्थित होटल झुनझुन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी बसंती आर्य समेत टीम ने छापा मार कर 2 होटल संचालकों समेत 6 अन्य को अनैतिक देह व्यापार में रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजने की कार्यवाही कर दी।
शहर के बहुचर्चित झुनझुन होटल में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे के पीछे कम समय में अधिक पैसा कमाने की इंसानी फितरत का कड़वा सच एक बार फिर सामने आया है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम की छापेमारी में तीन युगल समेत आठ लोगों की गिरफ्तारी से जुड़ने के बाद मामले से जुड़ी कई जानकारियां परत-दर-परत खुल रही हैं। सभी पकड़े गए आरोपियों को विभिन्न धाराओं में निरुद्ध किया गया है।
इस दौरान होटल के अलग-अलग कमरों से तीन युगल समेत 8 लोगों को दबोच लिया गया। इनमें होटल स्वामी सितारगंज वार्ड न0-9 निवासी कृष्ण कुमार पोद्दार पुत्र लक्ष्मी नारायण, थाना पुल भट्टा के फिरोजपुर अलीनगर निवासी फैजल खान, नानकमत्ता थाना क्षेत्र के बरकीडांडी गांव निवासी अंकित राणा व नानकमत्ता थाना क्षेत्र के ही गढ़ीपट्टी गांव निवासी पंकज राणा शामिल है।
इस मामले में होटल स्वामी सहित चार आरोपियों को नामजद करते हुए कुल 8 लोगों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3/4 व 5/6 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार किए गए होटल स्वामी के मुताबिक कम समय में अधिक रुपया कमाने के लालच में उसने युवक-युवतियों को होटल में कमरे देने शुरू किए थे जिसमें की बिना कोसी रिकॉर्ड व आईडी के रूम दे दिया जाता था।