सितारगंज। एसएसपी उधमसिंह नगर के आदेश पर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्मैक सहित एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अपराधों की रोकथाम नशा मादक पदार्थों की बढ़ती बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए नशीले पदार्थों का क्रय विक्रय करने वाले तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन पर सरकरा चौकी प्रभारी जगदीश चंद तिवारी ने मलपुरी के पास चेकिंग अभियान के दौरान ग्राम खुंसरा जाने वाली रोड के समीप अभियुक्त मनप्रीत उर्फ लाल पुत्र हरि सिंह निवासी साबेपुर उम्र 23 वर्ष के पास से 4.50 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने धारा 8 /22 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक जगदीश चन्द्र तिवारी कॉन्स्टेबल बलवंत सिंह मनोज कुमार आदि थे।