सितारगंज। कॉंग्रेस चली गांव की ओर अभियान के तहत सितारगंज वरिष्ठ कॉंग्रेसी नवतेज पाल व उनके सहयोगी आजकल ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास कर रहे हैं। साथ ही अपने ग्रामीण कार्यकर्ताओं के साथ उनके निवास स्थान पर रात्रि विश्राम व भोजन कर लोगों को अपनी पार्टी के बारे में अधिक जानकारी दे रहे हैं और कॉंग्रेस पार्टी के लिए कार्यकर्ताओ को जोड़ने का काम भी कर रहे हैं। नवतेज पाल ने बताया कि इस प्रकार के अभियान द्वारा उन्हें अपने नकुलिया ग्रामीण कार्यकर्ताओं की समस्याओं के बारे में भी जानने को मिला है ।साथ ही 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती व लालबहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में उनके निवास स्थलों के आसपास फैले खचरे को श्रमदान करके साफ करवाने का काम व सड़को के गड्ढे भरवाने का काम भी ग्रामीणों के साथ मिलकर करवा रहे हैं।