सितारगंज। नगरपालिका परिषद सितारगंज द्वारा शासन के आदेश पर अधिशासी अधिकारी प्रियंका आर्य ने अपनी टीम के साथ नगर ने पोलिथीन की छापेमारी की जिसमें नगर के कई दुकानदारों के चालान काटे गए एवं अन्य कई दुकानदारों को पोलोथिन प्रयोग में न लाने की हिदायत दी। ईओ प्रियंका आर्य ने चार दुकानदारों का चालान करके दो हजार रुपये की धनराशि वसूली। संयुक्त छापेमारी में अधिशासी अधिकारी प्रियंका आर्य,सफाई निरीक्षक सोविंदर कुमार, विनय कुमार,जितेंदर राजिंदर,लखन,राहुल आदि लोग मौजूद रहे।