सितारगंज। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल का वार्षिकोत्सव परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। चैयरमेन रमेश गोयल, मैनेजिंग डायरेक्टर महेश मित्तल, डायरेक्टर आकाश मित्तल एवं प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
चैयरमेन रमेश गोयल ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा,उत्क्रष्ट प्रदर्शन के लिए मेधावी छात्रों को अलग अलग श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया,विद्यालय में छात्र छात्राओं के मनोरंजन के लिए मिकी माउस एवं झूले व निशुल्क आइसक्रीम की व्यवस्था की गई थी, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने बताया कि राशि गोयल और विहान सिंघल ने 100% अंक प्राप्त कर विद्यालय मैं सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया और कक्षा नर्सरी से कक्षा 9 तक प्रत्येक कक्षा में अर्निका चौहान,विहान सिंघल,गुरनूर कौर,
मनरुप कौर,अल हमद जावेद,
वरसिरत कौर, स्वास्तिक प्रताप जिन्दल,राशी गोयल,शानवी गोयल, वंश प्रताप वर्मा, काव्या अग्रवाल,अनन्या गोयल, अर्थव शुकला,हार्दिक जैन, रुवल कौर, माही गर्ग, आदित्य सिंघल, प्रथा अग्रवाल,राजदीप सिंह,रूबल कौर एवं माही गर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों में तेजस्वी प्रमोद त्रिपाठी,संजुक्ता कौर, स्वास्तिक,
आयशा बघेल, रियान अग्रवाल, आरोही जोशी, आरव गोयल, आदित्य चौहान,गौरवी सचिन गोयल, उत्कर्ष गोयल, हरगुन कौर, संयम अग्रवाल, आदित्य चोरसिया,दिव्यांशी गोयल, आशु गोयल,आयुषी गोयल,आयुषी, सिंह,सक्षम अग्रवाल,दिशा शर्मा
तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में
भार्गवी सैनी,काव्या डालाकोटी, गुरुप्रीत कौर,अभिराज राजपूत, मानसी शर्मा, कुंज मित्तल, मन्नतदीप सिंह,मोहम्मद उजेर, तनिष्क गर्ग,अपेक्षा गोयल, माही सालार, अंशप्रीत कौर,पावनी सिंघल, गर्वित गोयल, लवी वर्मा, अंगदवीर सिंह,अर्शप्रीत कौर, ईशान गोयल, कोमल प्रीत कौर, खुशी बडसीवाल ने प्राप्त किया
कुशाग्र दास,चहक गर्ग एवं किंजल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।सर्वाधिक उत्क्रष्टता कार्ड के लिए काव्या डालाकोटी,
हरगुन कौर एवं अथर्व शुक्ला को पुरस्कृत किया गया। डायरेक्टर आकाश मित्तल ने कहा कि जयपुरिया परिवार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हुए प्रथम पोजीशन पर रहा है,हम बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पित हैं।