महावारुणी स्नान से हुआ मतुआ मेला का शुभारंभ।

दिनेशपुर। मतुआ महामेले की शुरुआत आज दिनेशपुर में हुई। हरि मंदिर परिसर में तीन दिन तक चलने वाले इस मेले के पहले दिन महावारुणी स्नान के दौरान लगभग एक लाख लोगों ने कामना सागर में आस्था की डुबकी लगाई वही मेले में लाखों लोगों के जुटने के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े उपाय किए है।
आपको बताते चले कि मतुआ मिशन के संस्थापक ठाकुर हरिचांद के 210 वे जन्मोत्सव और महा वारुणी स्नान के पर्व पर आज से दिनेशपुर में मतुआ महामेला शुरू हो गया है। मेला शुरू होने से पहले ढोल नगाड़ों और शंख ध्वनि के बीच महिलाओं ने मंदिर परिसर में स्थित कामना सागर की सप्त परिक्रमा के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना की। मेले के पहले दिन लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने कामना सागर में डुबकी लगाई। मंदिर परिसर के आसपास विशाल मेला लगाया गया है ।चूंकि कोरोना के कारण पिछले दो वर्ष से महावारूणी स्नान कार्यक्रम नहीं हो सका था ,इसलिए इस बार हो रहे स्नान कार्यक्रम में तीन लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन ने महावारूणी कार्यक्रम में देश भर से लाखों लोगों के जुटने की संभावनाओं के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए है।

You cannot copy content of this page