जयपुरिया स्कूल को मिली सीबीएससी से 12 तक की मान्यता। कक्षा 12 तक की सीबीएससी की मान्यता से छात्रों में उत्साह।

सितारगंज। सेठ आनन्द राम जयपुरिया स्कूल सितारगंज को कक्षा 12 तक की सीबीएससी मान्यता मिल गयी है। स्कूल परिसर में चेयरमैन रमेश गोयल ने मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर व सीबीएससी मान्यता का लोकार्पण कर अभिवावकों व छात्रों के साथ विधालय की गतिविधियों को आदान प्रदान किया, उन्होंने बताया कि मान्यता मिलने से छात्र छात्राओं में भारी उत्साह हो गया है। हमने एडमिशन लेते समय अभिवावकों को आश्वस्त किया था कि 10 बोर्ड की पढ़ाई व पेपर जयपुरिया के बेनर में ही होंगे,सीबीएससी ने विधालय को कक्षा 12 तक मान्यता दे दी है। प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने बताया कि जयपुरिया स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में शिखर पर है और बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु दृढ़ संकल्पित है। मंच के माध्यम से अभिवावकों में मोहन कुमार, हरप्रीत सिंह टुरना,अजय शर्मा, सुखविंदर कौर आदि ने विधालय का आभार जताया, व इस विशेष उपलब्धि के लिए विधालय परिवार की प्रशंसा की।मंच संचालन अमित गंगवार ने किया। इस मौके पर चेयरमैन रमेश गोयल, डायरेक्टर आकाश मित्तल, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा,इंदु बाला त्यागी, अनीला परबीन,आशीष दास, मोहित कुमार,शिवांग मिश्रा,सोनू जोशी,

You cannot copy content of this page