अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन।

बाजपुर। न्यू पूर्वांचल महासभा बाजपुर के तत्वावधान में कल रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।
कवि सम्मेलन देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम की शुरुआत कवयित्री ममता वेद ने सरस्वती वंदना पढ़ कर की। वही कार्यक्रम का संचालन बाज़पुर के युवा कवि विवेक बादल बाज़पुरी ने किया। जिसमें कानपुर से आये अजीत राठौर ने हास्य व्यंग्य की कविताओं से समा बांधा औऱ कहा कि मिट्टी के चूल्हे ने रोते हुए फुकनी से कहा

स्थानीय युवा कवि विवेक बादल बाजपुरी ने कहा कि बेटियों से गुरेज है जिनको उनके ऑंगन खुशी को तरसेंगे

वही राजस्थान से आये अभिनव सम्राट ने समाज की विसंगतियों पर शेर औऱ कहा शिकायत आदमी की आदमी से है क्या कहे ,

कवयित्री ममता वेद ने समाजिक मुद्दों पर अपनी कविता के माध्यम के आवाज़ उठाई कहा कि मैं दिया हूँ हर पल जगमगाता रहा l

साथ ही डॉ.के.पी.सिंह विकल बहराईची ने देश भक्ति कविता के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की कविता के माध्यम से कहा बेटियों की दीप थाल लेकर आरती उतारिये l
साथ स्थानीय वरिष्ठ हास्य कवि रवि उप्रेती जी ने हास्य व्यंग्य की कविताओं से कटाक्ष किया कहा न जाने आजकल लोगो को ये खुजली क्यो है l

पंतनगर से आये डॉ. ओम शंकर मिश्रा ने ग़ज़ल पढ़कर हुकूमत पे शेर कहे पीलीभीत से आये युवा कवि नीलेश ने वर्तमान समय मे परिवार विवाद पे रचना प्रस्तुत की स्थानीय कवियों में कृष्ण मोहन द्विवेदी ने देवी रूप पर कविता पढ़ी , नगण्य द्विवेदी ने मै दीपक हूँ काम है जलना कविता पढ़ी राजेश पाठक ने बाबू जी पर कविता पढ़कर तालियाँ बटोरी l कार्यक्रम में कवियों का संयोजन बुलंदी संस्था द्वारा किया गया l कार्यक्रम के अंत मे न्यू पूर्वांचल समिति द्वारा आमन्त्रित कवियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया l

You cannot copy content of this page