टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत किया पोषण किट का वितरण।

रुद्रपुर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये गए टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा दो एमडीआर मरीजो को गोद लिया। साथ ही दोनों मरीजो को निक्ष:य पोषण योजना के तहत राशन किट प्रदान की। आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री जी ने भारत को टीबी मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान की शुरुआत की । जिसके चलते टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गयी। अभियान के तहत मा0 मोदी जी ने आम सक्षम लोगों से अनुरोध किया है कि वे निक्ष:य मित्र बन कर टीबी मरीजो को गोद लेकर एक पोषण किट प्रदान करें। इसी अभियान के तहत आज माननीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दो मरीजो को गोद लेकर उनको पोषण किट प्रदान की गयी। बात करें उधम सिंह नगर की तो जिले में लगभग 2221 टीबी के मरीज है जिसमें से 1952 मरीजो ने निक्ष:य पोषण हेतु सहमति प्रदान की है। उधम सिंह नगर में अब तक 2034 निक्ष:य मित्र बन चुके हैं। कार्यक्रम में माननीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मनोज कुमार शर्मा ने जिले के सभी सक्षम व्यक्तियों से निक्ष:य मित्र बनने का अनुरोध किया।
टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 तपन शर्मा, जिला टीबी एच आई वी समन्वयक नवल किशोर पंडित, वरिष्ठ उपचार पर्यवेछक राहुल श्रीवास्तव, लेब पर्यवेछक राजेश अरोरा आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page