महावीर जयन्ती पर लगा विशाल भण्डारा।
सितारगंज। एस एस जैन महासभा सितारगंज के तत्वाधान में परम पूज्य तपस्वी राज गुरुदेव नरेन्द्र मुनि महाराज ने भगवान महावीर जी की पावन जयन्ती पर जैन स्थानक में भक्तों को संदेश दिया कि हिंसा का त्यागकर अहिंसा के मार्ग पर चलें,भगवान महावीर कहते हैं कि खुद पर विजय प्राप्त करना,लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है,आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है,असली शत्रु अपने भीतर रहते हैं,और वो शत्रु हैं-लालच,द्वेष,क्रोध,घमंड और आसक्ति और नफरत।अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है अत: हमें ‘जियो और जीने दो’ के संदेश पर कायम रहना चाहिए।जैन स्थानक से बडी़ संख्या में महिलाओं बच्चों व पुरुषों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर भगवान महावीर जी के जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली।इस मौके पर रोशन लाल अग्रवाल,सुरेश जैन,
महेश मित्तल,भीमसेन गर्ग,नत्थू लाल गोयल,सत्यनारायण जैन, अनिल मित्तल,देवेन्द्र जैन, संजय मित्तल,जमुना साहू,सन्तोष मिश्रा,
राजेश शैली,योगेन्द्र बंसल,पवन जैन,संजय जैन,विजय जैन,
सुशील जैन,अभिषेक जैन,अनिल जैन, मोहित गर्ग,सुनील जैन,
अशोक जैन,संयम जैन,सक्षम जैन,राजरानी गर्ग,जैनमती जैन, संगीता जैन,सारिका जैन,नीता जैन,रश्मि जैन,रितिका गुप्ता, शिखा जैन,मोना जैन आदि मौजूद रहे।