सितारगंज। ग्राम बाघोरा के निकट गन्ने से भरा ट्रक सितारगंज से नानकमत्ता जाने वाले हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक खटीमा की ओर से आरहा था तभी नानकमत्ता की ओर जाने वाली स्कार्पियो कार जो कि ट्रक के सामने आ रही थी। इतने में ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने लगा और सामने से आ रही स्कार्पियो कार अचानक से ट्रक को पलटता देखकर चालक द्वारा पूर्णता नियंत्रित नहीं की जा सकी और डिवाइडर से रगड़ खाकर वापस सितारगंज दिशा की ओर मुड़ गयी और बचाते बचाते भी पलटे हुए गन्ने के ट्रक के पिछले हिस्से के नीचे जा घुसी और स्कार्पियो कार तीव्र गति से गन्ने के ट्रक में घुसने के बाद पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गई। स्कॉर्पियो कार में चालक समेत 6 महिलायें भी बैठी हुए थी। लेकिन कुदरत का करिश्मा ही है कि उन्हें किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है और सब बाल बाल बच गए। वही ट्रक ड्राइवर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। सड़क दुर्घटना के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिसके चलते दुर्घटना स्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर हाईवे से ट्रक व स्कॉर्पियो कार को साइड करवा कर रास्ता खुलवा दिया है।