पंडरी अग्निकांड से पीड़ित परिवारों की सुध लेने पहुँची उत्तराखंड बाल संरक्षण अधिकार आयोग की सदस्या सुमन राय।

सितारगंज। ग्राम पंडरी में अज्ञात कारणों से आग लगने पर 11 झोपड़ियां व उनमें रखा सामान जलकर राख हो गया। जिससे झोपड़ियों में रहने वाले परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये। हालांकि तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने अग्निकांड से पीड़ित परिवारों की
सूची तैयार कर उनके रहने का इंतज़ाम कर दिया गया है और उनके खाने पीने की व्यवस्था भी हुई है। जिसका जायजा लेने और पीड़ितों के हाल जानने उत्तराखंड बाल संरक्षण अधिकार आयोग की सदस्या सुमन राय पहुँची। सुमन राय ने अग्निकांड में जलकर मरने वाले 6 वर्षीय बच्चे के परिजनों से शोक व्यक्त किया और घर से बेघर हुए परिवारों को दिलासा दी। इस मौके पर सुमन राय के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता अनिरुद्ध राय ,मदन मोहन मिश्रा आई उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page