सितारगंज। राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में होली के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में “नशामुक्त होली-कलायुक्त होली” का आयोजन एंटी ड्रग सेल व छात्रसंघ ने मिलकर कार्यक्रम करवाया जिसमें सिसौना क्षेत्र की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती जया जोशी जी ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह हिन्दी विभाग की प्रध्यापिका डाॅ० राजविंदर कौर जी, रसायन विज्ञान के प्रध्यापक डाॅ० भुवनेश जी व छात्रसंघ अध्यक्ष पारस भण्डारी, छात्रा उपाध्यक्ष आरती, जिक़रा ने छात्र छात्राओं को नशामुक्त होली व और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने को कहा तथा समस्त छात्र शक्ति ने भाईचारे के संग होली खेली तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्र नेता विक्रांत तिवारी, विवेक शर्मा, सैफ अल्वी, योगिता आदि ने छात्र शक्ति का धन्यवाद प्रेषित किया