सितारगंज।
रविवार को हल्द्वानी के लक्ष्मी गार्डन में हुए कॉग्निटों रीजनल अबेकस चैंपियनशिप में सितारगंज के करिजमेटिव एबेकस के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों ने 8 मिनट में लगभग 200 प्रश्नों के उत्तर दिए। सुप्रिया कॉलोनी स्थित करिजमेटिव इंस्टिट्यूट में हुए सम्मान समारोह में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
कॉग्निटों रीजनल अबेकस प्रतियोगिता में एशवी सिंह फर्स्ट रनर अप, वरया ग्रोवर सेकंड रनर अप, अवनी नंदा, आरव गोयल, अर्पन कौर मेरिट में रहे। स्पर्श सिंघल, आरुष मिश्रा, आकर्ष गोयल, अरनव नंदा, विराज मदेशिया, मन्नत ग्रोवर, आर्यन श्रीवास्तव, कृष्णा अग्रवाल ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर सांत्वना पुरुष्कार प्राप्त किये। सभी विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। अबेकस प्रशिक्षक नीशू तिवारी व किरन राना ने सभी विजयी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कॉग्निटो सेंटर इंचार्ज राधा रस्तोगी ने बताया कि अबेकस क्लास विशेष रूप से 5 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए बनाई गई है । एबेकस कोर्स से बच्चों का आत्मविश्वास व याददाश्त बढ़ती है। बच्चों में गणित का डर हमेशा के लिए खत्म हो जाता है। बच्चों मैं कैलकुलेशन की क्षमता कैलकुलेटर से भी तेज हो जाती है। इस अवसर पर निर्देशक आशीष पांडेय,मुकेश श्रीवास्तव, संतोष सिंह, जितेंद्र ग्रोवर, राजकुमार मद्धेशिया, रिंकी ग्रोवर, सीमा सिंघल, रजनीश तिवारी, हीना बोरा, रिद्धि तिवारी, दीपा विश्वास, निकिता जोशी, कीर्ति देवल, गीतिका कोली आदि उपस्थित रहे।