शक्तिफार्म। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा देवनगर द्वारा, नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से नुक्कड़ नाटक आयोजित कर ग्राहकों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बैंक द्वारा स्वचालित विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ, लोगों के साथ होने वाले साइबर ठगी से निजात पाने की विस्तृत जानकारी दी गई।
नगर में स्थित उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से, प्रयास जागरुकता मंच देहरादून द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित कर, ग्राहकों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बैंक ग्राहकों एवं जनता को बैंक द्वारा स्वचालित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही वर्तमान समय में होने वाले धोखाधड़ी से कैसे निजात पाया जा सके, इसके बारे में भी ग्रहको एवं आम लोगों को जागरुक किया गया।ओर बताया कि बैंक द्वारा कभी भी किसी ग्राहक को ओ टी पी के लिए फोन नही आता है।ओर ना ही किसी को ओ टी पी बताए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक गीता विश्वास ने इस दौरान कहा कि, बैंक द्वारा जनता को समय-समय पर विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर चौपाल लगाकर जानकारियां दी जा रही हैं। ग्राहकों को बैंक से उच्च गुणवत्ता युक्त सुविधा मुहैया हो सके, इसके लिए बैंक प्रतिबद्ध है। इस दौरान शाखा प्रबंधक गीता विश्वास, प्रताप पुंडीर, आशीष किशोर, अमित कुमार, पीयूष मित्तल, प्राण मंडल, गौतम दास,विवेक तरफदार,रमेश रॉय, अनंत मंडल समेत तमाम लोग मौजूद थे।