बच्चों को वाहन चलाने सम्बन्धित गुर सिखाये।

सितारगंज। वाहन चलाते समय नियमों का करें पालन। बिना हेलमेट बिना सीट बैल्ट वाहन न चलायें। यातायत नियमों के पालन हेतु बच्चों को प्रतिज्ञा दिलवाई गयी।
सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल सितारगंज में असिस्टेन्ट रीजनल टैक्स अधिकारी बी के सिंह ने बच्चों को यातायात व सड़क से सम्बन्धित जानकारी दी। बच्चों को सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक आपका ड्राइविंग लाईसेंस नहीं बन जाता तब तक नाबालिग बच्चे वाहन न चलायें,नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए माता पिता बच्चों को वाहन न दे ऐसी परिस्थितियों में पकडे़ जाने पर वाहन सीज व,25 हजार तक जुर्माना व वाहन स्वामी को जेल हो सकती है। हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें क्योंकि दुर्घटना की सम्भावना में अच्छी क्वालिटी का हेलमेट हमारे सिर की सुरक्षा करता है,कार में बैठकर सीट बैल्ट जरुर लगायें और अपने परिवार के सभी सदस्यों को प्रेरित करें कि सीट बैल्ट अवश्य लगायें,यातायात नियमों का पूर्ण रुप से पालन करें ताकि होने वाली असुविधा से बचा जा सके और चालान कटने से भी बचा जा सके। एआरटीओ बी के सिंह ने बच्चों को प्रतिज्ञा दिलाई कि अपने परिवार के सदस्यों को बिना हेलमेट बाईक,स्कूटर और बिना सीट बेल्ट के कार नहीं चलाने देंगे,और राष्ट्र की नीति और संविधान का उचित पालन करेंगे। वहीं मैनेजिंग डायरेक्टर महेश मित्तल ने कहा कि उच्च अधिकारियों का इस प्रकार विधालयों में बच्चों का मार्गदर्शन करना बहुत ही सराहनीय कदम है।

You cannot copy content of this page