अधिवक्ता कल्याणकारी टिकट में बढ़ोतरी करने की निंदा की।

सितारगंज
बार एसोसिएशन सितारगंज की बैठक में अधिवक्ता कल्याणकारी टिकट में बढ़ोतरी करने की निंदा की गई। बार के सदस्यों ने इसे तुगलकी फरमान करार देते हुए इस आदेश को वापस न लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
शनिवार को न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन सितारगंज की बैठक हुई। बैठक में अध्यक्ष दयानंद सिंह ने कहा कि प्रमुख सचिव न्याय एवं विधि परामर्श उत्तराखंड शासन के आदेश पर प्रत्येक वकालत नाम पर प्रत्येक अधिवक्ता से अधिवक्ता कल्याण कूपन के नाम पर ₹50 वसूले जाएंगे। अधिवक्ता कल्याण कूपन ना लगाए जाने की स्थिति में अधिवक्ता को वाद की पैरवी करने से रोक दिया जाएगा। कहा कि पूर्व में अधिवक्ता कल्याणकारी टिकट से वसूले गए करोड़ो रूपए का हिसाब भी कभी सार्वजनिक नहीं किया गया। अधिवक्ताओं ने पुरजोर तरीके से कहा कि कल्याणकारी टिकट में बढ़ोतरी करने का फरमान वापस नहीं लिया गया तो अधिवक्ता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर बार एसोसिएशन सितारगंज के अध्यक्ष अधिवक्ता दयानंद सिंह, उपाध्यक्ष अधिवक्ता शक्ति प्रताप सिंह,सचिव अधिवक्ता महेंद्र सिंह ,उपसचिव अधिवक्ता प्रकाश पांडे, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता रामबदन सिंह, मनोरमा गुप्ता, अधिवक्ता एस के त्रिपाठी, अधिवक्ता सपन सरकार, अधिवक्ता मंगल सिंह राणा, अधिवक्ता एस के सिंह, अधिवक्ता पुरुषोत्तम शर्मा, अधिवक्ता फरमान, अधिवक्ता मलकीत सिंह, अधिवक्ता राजवंत कौर, अधिवक्ता उर्मिला कौशिक, अधिवक्ता अमित रस्तोगी, मोबिन, अधिवक्ता रवि सक्सेना, अधिवक्ता राहुल भारद्वाज,अधिवक्ता भगवंत सिंह, अधिवक्ता फेसल, अधिवक्ता गुरमीत सिंह, अधिवक्ता सुखदेव सरकार, अधिवक्ता अफसर अली, अधिवक्ता हनीफ अहमद, अधिवक्ता सुचित्रा देवी आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page