विद्यालय ने आचार्यों के जन्मदिवस मानने की शुरू की नई परंपरा।

सितारगंज। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय ने नई परंपरा को शुरुवात की है। जिसके अंतर्गत विद्यालय के किसी भी आचार्य का यदि जन्मदिन है तो उसे विद्यालय परिवार अपने परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित करके मनायेगा। विद्यालय में 16 मार्च को समस्त शिक्षकों ने एकत्रित होकर अपने विद्यालय के दो शिक्षक अमन पांडेय व अमरजीत सिंह का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया। वहीं प्रधानाचार्य विरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा की उन्होंने इस नई परंपरा की शुरुवात इसलिए की है जिससे की विद्यालय के आचार्यों को एक परिवार के सदस्य होने की अनुभूति हो और उनका सम्मान होने से मनोबल भी बढ़ता है। कार्यक्रम में विनोद कुमार, कीर्ति वल्लभ गहतोड़ी, चंद्रभान, मनोज, कन्या राणा, रेखा, दिव्या राणा, मोनिका, रूपाली श्रीवास्तव और बबीता आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page