तीन दिवसीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता चयन वर्ग का समापन।

सितारगंज। श्रीरामलीला भवन में चल रहे अंचल खटीमा संच के तीन दिवसीय कार्यकर्ता चयन वर्ग में श्रीकृष्ण प्रणामि गोसाला के पूर्व अधयक्ष शीतल की अध्यक्षता में समापन सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में महेश मित्तल द्वारा उपस्थित सभी समितिजन अतिथि व कार्यकर्ताओं का स्वागत उद्बोधन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य मुख्य वक्ता अरविंद कनौजिया ने एकल अभियान की योजनाओं की जानकारी दी। एकल शिलाई सेंटर कम्प्यूटर सेंटर,अरोग्य योजना घर में रखी सामाग्री से उपचार करना प्राथमिक योजना कैसे विद्यालय आचार्य चलाती है तथा सत्संग के विषय की विस्तृत जानकारी सभी के समक्ष रखी। कार्यक्रम मुख्य अतिथि भारत लोक शिक्षा परिषद रुद्रपुर चेप्टर के अध्यक्ष विजय भूषण गर्ग ने अपने उद्बोधन से सभी का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि बाल संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राय, सतीश उपाध्याय, संभाग सचिव लाल सिंह दायमा, संच अध्यक्ष साधना राना जी, संच उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता जोशी, सुलोचना रावत, रीता सक्सेना, गीता गड़गोटी, राम प्रवेश, ज्ञानचंद, कुलवीर सिंह, ममता, मनीषा, नेहा,रेनू, भावना, शान्ति, प्रिया, सीमा व आचार्य बहने उपस्थित रहीं।

You cannot copy content of this page