निरीक्षण में हल्द्वानी निर्वाण नशा-मुक्ति केंद्र का कार्यकलाप अच्छा।

हल्द्वानी। हीरानगर निर्माण नशा मुक्ति केंद्र में उत्तराखंड बाल अधिकार आयोग की सदस्या सुमन राय द्वारा केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। राय ने बताया कि कोरोना काल से बंद पड़ी किशोर नशा मुक्ति चिकित्सा को पुनः चालू करवाए जाने बाबत शासन से वार्ता की जाएगी। सुमन राय ने निर्वाण नशा मुक्ति केंद्र द्वारा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की सराहना करते हुये बताया कि केंद्र में साफ-सफाई, खान-पान,नियमित चिकित्सा,नियमित योग-ध्यान व अन्य क्रियाकलापों को ठीक पाया गया। इस अवसर पर निर्वाण नशा मुक्ति केंद्र की प्रभारी डॉ.रश्मि पंत,मधुबाला चौहान,अनिरुद्ध राय आदि लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page