सितारगंज। रविवार को विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के अखिल भारतीय आह्वान पर शौर्य जागरण यात्रा के सितारगंज नगर पहुंचने पर ग्रामीणों व नगरवासियों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। यात्रा बघौरा ग्राम के निजी विद्यालय से शुरू होकर श्रीराम रथ व केसरिया भगवा ध्वज वाहन रैली के साथ सितारगंज मुख्य चौक पर पहुंची। जहां ग्राम व नगर के बजरंग दल के सदस्यों के द्वारा सितारगंज नगर के मुख्य चौक पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष बच्चों व युवाओं ने यात्रा पर फूल बरसाकर स्वागत किया। महिलाओं ने रथ में विराजित श्रीराम के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर आरती की। उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रणदीप पोखरिया ने हिंदू धर्म के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए सनातन संस्कृति तथा हिन्दू वीर गाथाओं का उल्लेख किया। जिसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया जिसमे बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमियों ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद प्रांत अध्यक्ष रवि देव, विश्व हिंदू परिषद प्रांत संगठन मंत्री अजय, बजरंग दल प्रांत संयोजक अनुज वालिया उमाकांत,हिमांशु कन्याल,अजय भगत,भाजपा जिला अध्यक्ष कमल चंद्र,मंडल अध्यक्ष आदेश चौहान,महेश मित्तल, पुनीत गोयल,मुकेश श्रीवास्तव,आशीष पांडेय,श्रीपाल राणा,राजू नागदली,अमित रस्तोगी, सुमन राय,उमेश अग्रवाल,रूपल,सुलोचना रावत,गायत्री आदि उपस्थित रहे।