न्याय पंचायत स्तर की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ।

सितारगंज। ग्राम बिरिया की न्याय पंचायत स्तर की दो दिवसीय मिनी खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई है।
बिरिया न्याय पंचायत स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय अंजनिया में मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या सुमन राय ने कार्यक्रम का उदघाटन फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में ग्राम मगरसड़ा,मटियाई,भूडझाला,पहसैनी,
कैथूलिया,सिसईखेड़ा,भरौनी,साधुनगर,लामाखेड़ा,ध्यानपुर,बेलखेड़ा, एंजनिया आदि स्कूलों के बालक-बालिकाएं ने प्रतिभाग किया। जिसमें लम्बीदौड़,खो-खो,लंबीकूद,ऊंची कूद,बाधा दौड़,गोला फेक,वॉलीबॉल,बैडमिंटन,सुलेख,लोकनृत्य,अंताक्षरी,समूह-गान आदि कार्यक्रम हुए। प्रतियोगिता का समापन 5 अक्टूबर को होगा!
इस अवसर पर बाल आयोग की सदस्य सुमन राय ने कहा कि खेल खेलने से ही बच्चे तंदुरुस्त एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य होंगे और बच्चों द्वारा उत्कृष्ट खेल खेलने से ही अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन होगा! वहीं कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह तोमर ने किया,इस अवसर पर नैनीताल जिला उपभोक्ता सहकारी भंडार लि.हल्द्वानी के पूर्व उपाध्यक्ष अनिरुद्ध राय,जयंती क्वीरा,गीता गडकोटि,अजय क्वीरा,रामानंद राणा,अभिषेक चौहान,देवेंद्र बाजपेई,शिवशंकर मिश्रा आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page