राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करिजमेटिव इंस्टिट्यूट के बच्चों ने मारी बाजी।

सितारगंज।
गाजियाबाद में आयोजित कांगनितो के दूसरे नेशनल लेवल अबेकस चैंपियनशिप में सितारगंज के करिजमेटिव अबेकस के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों ने 8 मिनट में लगभग गणित के 200 प्रश्नों के उत्तर दिए। सुप्रिया कॉलोनी सितारगंज स्थित करिजमेटिव इंस्टिट्यूट में हुए सम्मान समारोह में विजय प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कॉग्निटो नेशनल अबेकस प्रतियोगिता में वारिया ग्रोवर और मन्नत ग्रोवर रन अप रही जबकि एशवी सिंह मेरिट पर रही। तीनों विजई प्रतिभागियों को कॉग्निटो के एमडी गौरव मित्तल एवम कुमाऊं हेड मयंक गर्ग ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अबेकस प्रशिक्षक निशू तिवारी एवम किरन राणा ने सभी विजयी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कॉग्निटों सेंटर इंचार्ज राधा रस्तोगी ने बताया कि अबेकस क्लास विशेष रूप से 5 वर्ष से 15 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए बनाई गई है
जो विशेष शिक्षा पद्धति की कक्षा है। अबेकस कोर्स से बच्चों का आत्मविश्वास और याददाश्त बढ़ती है। अबेकस कोर्स को करने के बाद बच्चों में गणित का डर हमेशा के लिए खत्म हो जाता है। बच्चों में कैलकुलेशन की क्षमता कैलकुलेटर से भी तेज हो जाती है। बताया कि करिजमेटिव सितारगंज का सबसे पुराना अबेकस सेंटर है। अबेकस की कक्षाएं प्रत्येक रविवार को चलती हैं। अबेकस कोर्स को करने से बच्चो में पढ़ाई का तनाव कम होता हैं। इस अवसर पर निर्देशक आशीष पाण्डेय, एडवोकेट अमित रस्तोगी, मुकेश श्रीवास्तव, मोंटी ग्रोवर, रिंकू ग्रोवर, संतोष सिंह, हिना बोरा, रिद्धि तिवारी, वैशाली गुप्ता, विशाखा गुप्ता, निकिता जोशी, गीतिका कोहली, रजनीश तिवारी,चंपा आदि लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page