सौरभ सिंघल बने राइसमिल एसोसिएशन अध्यक्ष, पूरे जिले में सबसे कम उम्र के अध्यक्षI

सितारगंज I बिजटी रोड स्थित रामा फूड राइस मिल में आयोजित राइस मिल एसोसिएशन की एक बैठक में सर्वसम्मति से सौरव सिंगल को सितारगंज राइस मिल एसोसिएशन का अध्यक्ष चयनित किया गया। बैठक में निर्णय किया गया कि कमल जिंदल को संरक्षक बनाया जाए और सर्वसहमती से निर्णय लिया गया कि समिति के अन्य सभी पदाधिकारी यथावत अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जिसमें कि महामंत्री रितेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष अर्पित गर्ग चुने गए। बैठक में संरक्षक कमल जिंदल ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार युवाओं को अग्रिम दायित्वों की भागीदारी से रूबरू करवा कर और भी जिम्मेदार व देश के उज्वल भविष्य के निर्माण में भूमिका निभाने का अवसर दिया जाना चाहिए। जिस क्रम में अध्यक्ष पद का सही चुनाव हुआ है। और आज राइस मिल एसोसिएशन सितारगंज में युवा सौरव सिंगल को अध्यक्ष बनाकर सही निर्णय लिया गया है। सौरभ सिंघल के अध्यक्ष बनने पर सभी ने हर्ष जताया और उन्हें शुभकामनाएं दी। बैठक में यादराम गुप्ता, किशन गर्ग, नरेश कंसल,श्याम किशन,मदन गोयल, मुकेश गर्ग,कपिल सिंघल,, पिंकी कंसल, राजेंद्र खुराना, राजाराम सिंगल, अमित मित्तल मोहित सिंघल,दर्पण खुराना, अनिल गोयल आदि अन्य राइसमिल्स सदस्य उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page