भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला।

रामनगर। कृषि कानून बिल को वापस लेने की मांग के समर्थन में किसान यूनियन के आह्वान पर आज भारत बंद का रामनगर में मिला जुला असर देखने को मिला । सुबह से किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले भवानीगंज चौक पर किसानों ने टायर जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद किसानों ने जुलुश निकाल शहर के मुख्य बाजार में घूम कर बाजार बंद को लेकर समर्थन भी माँगा । वही व्यापार मण्डल ने भी भारत बंद का समर्थन किसानों की मांग को लेकर किया । किसानों ने तीन कृषि कानून बिल को वापस लेने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान रामनगर में भी किया था । जिसका मिला जुला असर देखने को मिला । वहीं किसानों ने भगत सिंह चौक पर धरना भी दिया । किसान नेता दीवान कटारिया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसानों के हित में सरकार तीनो काले कानून वापस ले और पिछले 10 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को समाप्त करने के लिए आगे आना चाहिए। अगर सरकार किसानों की माँगो को पूरा नही करती हैं किसान फिर बन्द को लेकर सड़को पर उतरेगा । बंद के आह्वान को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तेदी से बाजार में दिखा । सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से शांति पूर्वक आंदोलन को करने की अपील की है ।

You cannot copy content of this page