रामनगर। सोमवार को वन ग्रामों के ग्रामीणों द्वारा अपनी मांगों को लेकर नगर में प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर पहुंचकर एक सभा का आयोजन किया गया तथा अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा। सोमवार को वन ग्राम सुंदरखाल में एकत्रित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करने के माध्यम से सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार द्वारा आज तक वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाने के लिए कोई पहल नहीं की गई है चुनाव के समय विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के लोग वोट मांगने के दौरान वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाने की बात कहते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद यह नेता अपने वादों से मुकर जाते हैं उन्होंने कहा कि आज वन ग्रामों में रहने वाले ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं इन गांव में बिजली पानी सड़क शिक्षा जैसी सुविधाएं न मिलने के कारण ग्रामीण काफी परेशान है ग्रामीणों चेतावनी दी कि 1 सप्ताह के भीतर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे तथा 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों को इसका जवाब भी दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, रणजीत रावत (प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस), वीरेंद्र चौहान, राहुल कांडपाल, कमलकिशोर, मो. जाकिर, गौरव बंगारी, नीतू आर्या, मनोनीत चंदन राम, शांति देवी, आशा देवी, सुनीता, कुंती, दना, गीता, शांति, अनीता आदि लोग मौजूद रहे।