ऑक्सीजन की आवश्यकता सबको है। इसलिए पर्यावरण की सुरक्षा प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।- दानू

सितारगंज। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोतवाली सितारगंज में वृक्षारोपण किया गया। वहीं कोतवाल प्रकाश दानू ने इस मौके पर कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। जिस प्रकार से जनंसख्या में वृद्धि होने और पेड़ों के कटान से वातावरण प्रदूषण में निरन्तर वृद्धि हो रही है। यदि वतावरण शुद्ध बनाना है तो हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिएं ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे और मानव जीवन को इसका लाभ प्राप्त हो सके। वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल ने कहा कि वृक्ष ही जीवन है वृक्षों से पर्यावरण संतुलित रहता है पेड़ पौधों से पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन मिलती है जो हमारे जीवन के लिए अत्यन्त आवश्यक है । वहीं सितारगंज सरस्वती शिशु मंदिर में भी आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया दोनों कार्यक्रमों ने संयुक्त रूप से आरएसएस जिला प्रचारक नरेन्द्र व प्रधानाचार्य दिनेश दरमवाल ,अमन पाण्डेय,सतीश उपाध्याय ,तहसील प्रचारक अभिषेक ,सौरभ ,प्रदीप प्रजापति, आनन्द जोशी, जितेन्द्र,दीपक जोशी आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page